4384 हुए पाबंद, 405 असलहे जमा

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 10:45 PM (IST)
4384 हुए पाबंद, 405 असलहे जमा

मछलीशहर (जौनपुर) : विभिन्न थानों में पड़ने वाले बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कटिबद्ध प्रशासन ने उपद्रवों की आशंका से 4384 लोगों को विभिन्न धाराओं में पाबंद किया है। साथ ही लाइसेंसी असलहों को भी जमा कराने की कार्यवाही करते हुए 405 असलहों को कब्जे में ले लिया।

तहसील के मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, पवांरा, मीरगंज तथा सुजानगंज पुलिस ने शांति भंग की आशंका में कुल 4261 लोगों पर शांतिभंग आशंका की तथा 61 लोगों पर 110 जी तथा 62 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। उक्त थानों में 405 असलहे जमा कराए गए हैं। यह कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए की गई है।

जमानत कराने की प्रक्रिया मंद

पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को चिह्नित करके चालानी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी के यहां भेज दिया है। अब चिह्नित लोगों को निजी मुचलके पर जमानत करानी है। मगर पाबंद सभी लोगों द्वारा अपनी जमानत कराने का प्रयास अभी शुरू नहीं किया गया है। जिन पार्टियों के पक्ष लोग मतदान के दौरान उनके पक्ष में बवाल करते हैं। उन्हें अपने लोगों पर जमानत कराने का भरोसा है। अभी लोग अपनी जमानत पार्टी स्तर पर कराने को लेकर आश्वस्त हैं। इसलिए यह कार्य अभी शिथिल है।

chat bot
आपका साथी