चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन आज से

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 09:31 PM (IST)
चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन आज से

जौनपुर : जौनपुर व मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार 17 अप्रैल गुरुवार से नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी।

देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट में व्यापक बैरीकेटिंग व परिसर के चहुंओर बैरियर लगाया गया है।

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जिलाधिकारी कोर्ट तो मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एडीएम (वि.रा.) कोर्ट में पर्चा दाखिल कर सकेंगे।

नामांकन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

नामांकन व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों का बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने जायजा लेते हुए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

बैरियरों पर होगी वीडियो रिकार्डिग

जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर विभिन्न रास्तों पर पांच बैरियर लगाए गए हैं। इन पांचों स्थानों पर नजर रखने के लिए वीडियो रिकार्डिग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नामांकन कक्ष में भी वीडियो रिकार्डिग की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी