अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई तैयारी

By Edited By: Publish:Wed, 19 Jun 2013 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2013 08:13 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई तैयारी

जौनपुर: भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयघोष के साथ 26 जून से श्री अमरनाथ यात्रा आरंभ होगी। जनपद में इसकी तैयारी जोरों से शुरू हो गई है।

जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों का सहयोग कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को यात्रा, स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जागरुकता के लिए पंपलेट, हैंडबिल छपवाकर बांटा जा रहा है।

समिति के सदस्य धर्मपाल व तीर्थराज ने बताया कि यह जनपद के लिए गौरव की बात है कि श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों का पंजीकरण यही से शुरू हो गया है। अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा मार्च माह में निर्णय लिया गया कि जौनपुर में एचडीएफसी बैंक जेसीज चौराहा द्वारा भक्तों का पंजीकरण किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जिला चिकित्सालय में गठित मेडिकल बोर्ड चिकित्सकीय परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी