जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत, 41 नए केस

जागरण संवाददाता उरई जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:31 PM (IST)
जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत, 41 नए केस
जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत, 41 नए केस

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है साथ ही 41 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। मौत का आंकड़ा 204 पर पहुंच गई है। अब तक तीन मौत हो चुकी है। हालांकि एक सप्ताह के बाद कोरोना वायरस का असर कम हुआ। शारीरिक दूरी और मास्क अभी भी जरूरी है।

शनिवार को 1340 जांचें आरटीपीसीआर, ट्रू नाट से 13 व एंटीजन से 1398 जांचों में 41 नये मरीज सामने आए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 521 हो गई है। शनिवार को एक और मौत होने से यह संख्या 204 पर पहुंच गई है। राजकीय मेडिकल कालेज में जहां नौ मरीज भर्ती है। साथ ही 474 मरीज होम आइसोलेट किए हुए हैं। भर्ती मरीजों को निगरानी समिति देख रेख कर रही है। लगातार लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे संक्रमण की दर को कम किया जा सके। कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड कंट्रोल द्वारा मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है साथ ही संपर्क में आए लोगों की मदद की जा रही है। सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने कहा कि कोविड नियम का बराबर पालन करते रहना होगा तभी जिला कोरोनामुक्त हो सकता है। वहीं जो लोग मरीज के संपर्क में आ रहे हैं, वह तुरंत कोरोना की जांच कराएं, जिससे अन्य लोग संक्रमण में आने से बच सकें।

chat bot
आपका साथी