शोधन कराकर करें बीजों का प्रयोग

संवाद सूत्र, रामपुरा : विकास खंड रामपुरा में ब्लाक स्तरीय आत्मा योजनांतर्गत कृषि गोष्ठी का आय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 03:02 AM (IST)
शोधन कराकर करें बीजों का प्रयोग
शोधन कराकर करें बीजों का प्रयोग

संवाद सूत्र, रामपुरा : विकास खंड रामपुरा में ब्लाक स्तरीय आत्मा योजनांतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को खेती संबंधी विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।

बीज भंडार रामपुरा पर आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव कुमार ¨सह ने फसलों में लगने वाले कीटों, रोगों व खरपतवारों की रोकथाम की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि बीजों का शोधन जरूर करें। बीज का शोधन करके बुआई करने से काफी लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि किसानों को बोआई करते समय मिट्टी के उर्वरा की भी जांच करानी चाहिए। किस ¨जस का बीज उस मिट्टी में अधिक पैदावार देगा पता चल जाएगा। मास्टर ट्रेनर नबाब ¨सह ने टिकाऊ खेती के बारे में जानकारी देते हुए मसूर, चना में उकठा रोग से बचाव हेतु दवा ट्राइकोडर्मा को मिलाकर बीज का प्रयोग करने की सलाह दी। पशु चिकित्सक डा. सुरेंद्र ¨सह ने जानवरों में होने वाले रोगों में मुंहपका, खुरपका, गलाघोंटू के संबंध में पशु पालक किसानों को जानकारी दी। गोदाम प्रभारी गिरेंद्र शर्मा ने गोदाम पर मौजूद बीजों की छूट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस समय चना, मटर, मसूर, लाही, गेंहू, जौ आदि का बीज उपलब्ध हैं सभी किसानों को छूट लेना चाहिए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार, रघुवीर, अवधेश राठौर, वीर ¨सह, श्याम सुंदर, संदीप कुमार, लक्ष्मी कांत सहित कई किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी