चार दिनों से उसरगांव सबस्टेशन धड़ाम, 12 गांव अंधेरे में

पर कतार लगाने को विवश हैं। लोगों का कहना है कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:06 AM (IST)
चार दिनों से उसरगांव सबस्टेशन धड़ाम, 12 गांव अंधेरे में
चार दिनों से उसरगांव सबस्टेशन धड़ाम, 12 गांव अंधेरे में

संवाद सहयोगी, कालपी : चार दिनों से उसरगांव विद्युत सब स्टेशन का पांच केवीए ट्रांसफार्मर धड़ाम पड़ा है। जिसके चलते 12 गांवों के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। सुबह से ही लोग हैंडपंप पर कतार लगाने को विवश हैं। लोगों का कहना है कि सुबह कर्मचारी आते हैं और खराबी दूर करने की बात कहते हैं।

उसरगांव स्थित विद्युत स्टेशन में लगा पांच केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को खराब हो गया था। जिसके बाद से उसरगांव, बीजापुर, सैदपुर, सांझापुर, सरसेला, हरकूपुर, नूरपुर, भदरेखी, हैदलपुर, जोल्हूपुर व छौंक सहित करीब 12 गांव की बिजली गुल चल रही है। बिजली विभाग का दावा है कि ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने की कोशिश जारी है।

सरसेला के वीरपाल सिंह, छेदा सिंह, रमेश सिंह, सांझापुर के सुभाष परमार, जेंटर सिंह, नूरपुर के राजेश सिंह, रामजी और सतनाम आदि ने बताया कि वह लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

आटा चक्कियां बंद पडी हैं। पेयजल की भीषण किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने तो अब फोन उठाना ही बंद कर दिया है। रात में चोरी की चिता अलग से सताती रहती है। बारिश में जहरीले कीड़ों की आशंका अलग से बनी रहती है। ट्रांसफार्मर सही हो गया है। जिस चबूतरे पर ट्रांसफार्मर रखा जाना था, वह धंस गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

राजेश शाक्य, अवर अभियंता

chat bot
आपका साथी