तीन दिन में फुंके दो ट्रांसफार्मर, आटा में गहराया पेयजल संकट

सके बाद कस्बा की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:03 AM (IST)
तीन दिन में फुंके दो ट्रांसफार्मर, आटा में गहराया पेयजल संकट
तीन दिन में फुंके दो ट्रांसफार्मर, आटा में गहराया पेयजल संकट

संवाद सूत्र, आटा : कस्बे की सैकड़ों की आबादी बिन बिजली तड़पती नजर आ रही है। तीन दिनों के अंदर दो ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद लोग एक-एक बूंद पानी को भी तरस रहे हैं। बमुश्किल कटने वाली रात के बाद सुबह उठते ही पानी की मारामारी मचती है।

कस्बा के आटा बस स्टैंड पर तीन दिन में दो ट्रांसफार्मर जल गए। जिसके बाद कस्बा की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से पानी का भी जबरदस्त संकट खड़ा हो गया है। थाना परिसर भी बिन बिजली अंधेरे में नजर आता है। विभागीय लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं के समक्ष जटिल समस्या बनी हुई है। लोगों की बिगड़ी दिनचर्या, गर्मी से हाल बेहाल

इलाकाई लोगों का कहना है कि बिजली बिन छोटे-छोटे उद्योग धंधे ठप पड़ गए हैं। इनमें काम करने वालों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो जाता है। बिजली ने पूरी दिनचर्या बिगाड़ कर रख दी है। पेयजल संकट का हाल यह है कि भीषण गर्मी में पानी के लाले पड़ गए हैं। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग पर इसका कोई असर नहीं है। खरीद कर पी रहे पानी

आबादी का एक बड़ा हिस्सा बिजली नहीं आने से पानी के संकट से जूझ रहा है। लोगों ने शुद्ध पेयजल के लिए पानी की बिक्री करने वालों से संपर्क किया। घरों में छोटे-छोटे कंटेनर के जरिए पानी खरीद कर पीना मजबूरी हो गई है। जल्दी से जल्दी जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। प्रक्रिया जारी है।

- जगदीश वर्मा, अवर अभियंता

chat bot
आपका साथी