जालौन में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे दो लाख, मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगाने पड़े चक्कर

संवाद सूत्र कदौरा अनुसूचित जाति की एक महिला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 11:16 PM (IST)
जालौन में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे दो लाख, मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगाने पड़े चक्कर
जालौन में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे दो लाख, मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगाने पड़े चक्कर

संवाद सूत्र, कदौरा : अनुसूचित जाति की एक महिला को ब्लॉक कार्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित जब पुलिस के पास मामला दर्ज कराने के लिए गया तो थाने से उसे टरका दिया गया। मजबूरन उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। पीड़िता ने कोर्ट के माध्यम के आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम हांसा निवासी रचना गौतम के अनुसार दो साल पहले मुख्तार बेग पुत्र असलम बेग निवासी हवेली (गुलौली मुश्तकिल) थाना कालपी ने उसे व उसके भाई बलबीर ब्लॉक में नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके लिए उसने पांच लाख रुपये मांगे। उसने अपना पुश्तैनी खेत बेचकर दो लाख रुपये दिए लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई नौकरी नही मिली तो उसने मुख्तार को टोकना शुरू किया लेकिन वह काफी दिनों तक टहलाता रहा। वहीं जब वह परेशान हो गया तो उसने जोर देकर रुपये मांगे तो आरोपित धमकी देने लगा। कई बार मांगने पर आरोपित ने रुपये देने से जब साफ इन्कार कर दिया तो उसने कोतवाली में तहरीर दी, परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहकीकात में तथ्यों के आधार पर ठोस कार्रवाई की आएगी।

chat bot
आपका साथी