डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

संवाद सहयोगी बिधूना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 May 2022 04:01 AM (IST)
डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत
डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

संवाद सहयोगी, बिधूना : बाइक सवार भाइयों को डंपर ने कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों भाई रोड किनारे पड़े रहे। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिनाख्त के बाद हादसे की जानकारी स्वजन को दी। दोनों भाई शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर भानू गांव निवासी 19 वर्षीय सुनील राजपूत व 17 वर्षीय मोहित राजपूत पुत्र मुलायम सिंह राजपूत गुरुवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बद्धापुर्वा गांव में रिश्तेदारी अहिबरन सिंह की बेटी की शादी में आए थे। शुक्रवार तड़के तीन बजे घर जाने के लिए दोनों भाई बाइक से निकले थे। तड़के करीब 3.30 बजे तिर्वा-बेला रोड पर उमर्दा के निचली गंग नहर के पास निकारीपुर्वा गांव के सामने डंपर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दोनों भाइयों को कुचल दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने चार बजे शव पड़े होने की जानकारी उमर्दा चौकी को दी। भाइयों की जेब से आधार कार्ड मिलने पर शिनाख्त की गई। इसके बाद स्वजन को जानकारी दी। इंदरगढ़ प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा होगा। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए। डंपर का पता लगाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई होगी। नवोदय विद्यालय में इंटर का छात्र था मोहित मोहित तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ने में भी होशियार था। इससे नवोदय विद्यालय तैयापुर दिबियापुर में इंटर का छात्र था। मोहित का लक्ष्य आइएएस बनकर देश की सेवा करने का था। घर वालों की उम्मीद मोहित पर टिकी थी। घर पर बड़े भाई को पुत्र होने की थी खुशियां मुलायम सिंह ने तीन बेटे हैं। सबसे बड़े 26 वर्षीय शरद राजपूत है। शरद के तीन दिन पूर्व बेटा हुआ। इससे शरद शादी में नहीं गए थे। सुनील दिल्ली में मजदूरी करता था। भतीजा होने पर घर आया था। घर पर मासूम की छठी का कार्यक्रम धूमधाम से करने की तैयारी चल रही थी। पल भर में खुशियां मातम में बदल गई।

--------------------------

पिता की बिगड़ी हालत, स्वजन ले गए घर

राजकीय मेडिकल कालेज में अपने दोनों बेटों के शवों को देख पिता मुलायम सिंह राजपूत की हालत बिगड़ गई। मानसिक संतुलन खो बैठे। डाक्टर ने मानसिक डाक्टर को दिखाने की सलाह दी। हादसे को लेकर परेशान स्वजन मुलायम सिंह को लेकर घर चले गए।

chat bot
आपका साथी