आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर की खुदक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 10:48 PM (IST)
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने  फांसी लगाकर दी जान
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

संवाद सूत्र, कदौरा : ग्राम सुरौला में मंगलवार रात आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने खेत में नीम के पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरौला निवासी 50 वर्षीय भगवानदीन आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिस कारण घर में आये दिन झगड़ा भी होता रहता था। इससे परेशान होकर वह गांव के बाहर खेतों में नीम के पेड़ में रस्सी डालकर फांसी के फंदे पर लटक गया। बुधवार की सुबह खेत में गए कुछ ग्रामीणों ने फांसी पर लटके उसके शव को देखा बाद में स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया, उसकी पत्नी रानी देवी, पुत्र आशीष व लवकेश बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। हालांकि स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी