शिक्षकों की हर समस्या का होगा निराकरण

जागरण संवाददाता, उरई : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नगर शिक्षा संसाधन केंद्र परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:24 PM (IST)
शिक्षकों की हर समस्या का होगा निराकरण
शिक्षकों की हर समस्या का होगा निराकरण

जागरण संवाददाता, उरई : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नगर शिक्षा संसाधन केंद्र परिसर में हुई। इसमें कहा गया कि शिक्षकों का शोषण, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों की हर समस्या का निराकरण संगठन कराएगा। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार कर कुछ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने कहा कि शिक्षक तमाम समस्याओं से जूझते रहते हैं। अपने कार्य को फिर भी पूरी ईमानदारी से करने का पूरा प्रयास करते हैं। शिक्षा की नींव को मजबूत करने में किसी तरह की कोर कसर बाकी नहीं रखते हैं। अगर फिर भी शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाता है तो संगठन शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से करें ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े। इस मौके पर डा. शत्रुघ्न ¨सह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर जिला प्रभारी अर¨वद नगाइच, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इलियास मंसूरी, प्रदीप ¨सह चौहान, सुशील राजपूत, सुरेश वर्मा, अजहर अंसारी, अशोक तिवारी, तनवीर, गोपाल कृष्ण, रमाकांत व्यास, अमित यादव, अर¨वद स्वर्णकार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी