बहू-बेटियों की सुरक्षा को घर में बनवाएं शौचालय

संवाद सूत्र, एट : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को लाभ लेना चाहिए। जो पात्र हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:38 PM (IST)
बहू-बेटियों की सुरक्षा को घर में बनवाएं शौचालय
बहू-बेटियों की सुरक्षा को घर में बनवाएं शौचालय

संवाद सूत्र, एट : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को लाभ लेना चाहिए। जो पात्र हैं उन्हें हर हाल में सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उक्त बात पंचायत भवन में स्वच्छता मिशन की चेकों के वितरण के दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कही।

पंचायत भवन में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की प्रथम एवं द्वितीय किश्त की चेकों का वितरण किया गया। जिसमें 80 लाभार्थियों के बीच चेकों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जब घर में शौचालय होगा तो बहू बेटियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को इसके लिए जागरूक होना चाहिए और सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को लेना चाहिए। सचिव हरीश कुमार ने बताया कि नगर के लिए 12 लाख रुपये का बजट आया है। जिसमें 1300 शौचालय बनाने का लक्ष्य है। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान होगा। लक्ष्मीनारायण, अमृता, नाजिमा, अनीता, ठकुरा देवी, संतोषी सहित कुल 80 लाभार्थियों को चेकें दी गईं। इस मौके पर बीडीओ सुदामा शरण, बलवीर ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, मुकेश कुमार, संजीदा बेगम सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी