लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर स्वच्छ जल

संवाद सूत्र सिरसा कलार मदारीपुर से जोल्हूपुर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य विगत कइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 05:50 PM (IST)
लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर स्वच्छ जल
लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर स्वच्छ जल

संवाद सूत्र, सिरसा कलार : मदारीपुर से जोल्हूपुर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य विगत कई दिनों से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्राम हिम्मतपुर-भगौरा से मदारीपुर तक करोड़ों की लागत से सड़क बन रही है। इसकी खुदाई से पाइप लाइन टूटने से रोजाना हजारों लीटर स्वच्छ जल बर्बाद हो रहा है।

सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ जेसीबी से खुदाई की जा रही है। कस्बे के पास खुदाई के दौरान पाइप लाइन टूट गई थी जिसके बाद कर्मचारियों ने उस पर मिट्टी डाल दी। अब पाइप लाइन से दिन भर पानी लीकेज होता रहता है। इससे सड़क के किनारे जलभराव हो गया है और रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर नालियों बह रहा है। जबकि गर्मियों के सीजन में विभागीय अधिकारी पानी बचाव की मुहिम चलाते हैं और उन्हीं की अनदेखी से पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण लल्ला सिंह यादव, बृजेश सिंह, अरुण सिंह, गजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि सड़क निर्माण का काम बहुत धीमी गति से हो रहा है जिससे आम जनमानस परेशान है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण लगभग आठ दिन से जल निगम की कटी लाइन को सुधारा नहीं गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता वीके राय ने बताया कि मामले की जानकारी हो गई है। संबंधित ठेकेदार से कहकर लीकेज पाइप लाइन को जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी