समर स्पेशल ट्रेन में बदमाशों ने महिला के जेवर लूटे

जागरण संवाददाता उरई गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में पुखरायां के पास दो बदमाशों ने चेनपुलिग कर रोक ली। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के जेवर तथा मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों के खतरनाक रुख के चलते अन्य यात्री बुरी तरह से घबरा गए। लूट का शिकार महिला की तहरीर पर झांसी के जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि घटनास्थल उरई जीआरपी थाना क्षेत्र का होने की वजह से विवेचना उरई स्थानांतरित कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:39 PM (IST)
समर स्पेशल ट्रेन में बदमाशों ने महिला के जेवर लूटे
समर स्पेशल ट्रेन में बदमाशों ने महिला के जेवर लूटे

जागरण संवाददाता, उरई : गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में पुखरायां के पास दो बदमाशों ने चेनपुलिग कर रोक ली। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के जेवर तथा मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों के खतरनाक रुख के चलते अन्य यात्री बुरी तरह से घबरा गए। लूट का शिकार महिला की तहरीर पर झांसी के जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि घटनास्थल उरई जीआरपी थाना क्षेत्र का होने की वजह से विवेचना उरई स्थानांतरित कर दी गई है।

बताया जाता है कि मीरा चौधरी नाम की महिला समर स्पेशल ट्रेन की बोगी नंबर एस-2 से गोरखपुर से मुंबई जा रही थी। यात्री बनकर ट्रेन की बोगी में में चढ़े दो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और लूटपाट शुरू कर दी। मीरा चौधरी को जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों मीरा चौधरी का मोबाइल फोन, 25 हजार रुपये नकद एवं करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवर लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने चेनपुलिग कर दी। ट्रेन रुकने के बाद बदमाश पुखरायां के पास ही उतर गए। ट्रेन का दूसरा स्टापेज झांसी रेलवे स्टेशन पर था, लिहाजा उसकी तहरीर के आधार पर झांसी के जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया किया गया है। हालांकि विवेचना जीआरपी के उरई थाना स्थानांतरित कर दी गई है। जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सैनी का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

ट्रेनों में जहरखुरानी व लूट के अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं लेकिन इस घटना ने आरपीएफ एवं जीआरपी की चौकसी पर सवाल खड़े हो गए हैं। बोगी में 15 यात्री सफर कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी