दूल्हे ने स्टेज से दिया धक्का तो दुल्हन ने लौटाई बरात

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ (उरई) : कोतवाली क्षेत्र के गांव बोहरा में मंगलवार की रात उस समय अफर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:38 PM (IST)
दूल्हे ने स्टेज से दिया धक्का तो दुल्हन ने लौटाई बरात
दूल्हे ने स्टेज से दिया धक्का तो दुल्हन ने लौटाई बरात

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ (उरई) : कोतवाली क्षेत्र के गांव बोहरा में मंगलवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब शादी के मंडप में मारपीट होने लगी। नेग को लेकर हुई कहासुनी के बाद दूल्हे ने दुल्हन को स्टेज से धक्का दे दिया और उसके चाचा और भाई से भिड़ गया। यह देख दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दुल्हन के शादी से इन्कार करने पर बरात बैरंग लौट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम बोहरा निवासी रणजीत शाक्यवार की पुत्री सरला देवी की शादी रामादेवी कानपुर निवासी लेखपाल छक्कीलाल के पुत्र दीपक कुमार के साथ तय हुई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को बरात गांव पहुंची। द्वारचार की रस्म के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। तभी माला देने के नेग को लेकर दूल्हे के भाई विमल से कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए दूल्हे ने दुल्हन को स्टेज से धक्का दे दिया और उसके भाई व चाचा के साथ हाथापाई कर दी। यह देख दोनों पक्ष जुट गए और मारपीट होने लगी। मारपीट में वधू पक्ष से बबलू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, मिथलेश पुत्र दीनानाथ, पप्पू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, शिवम पुत्र रणजीत व वर पक्ष से नीरज पुत्र गुडडू घायल हो गए। मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बरात में शामिल युवाओं के साथ ही दूल्हा भी शराब के नशे में धुत था। मौके पर पहुंचे कोतवाल रामसहाय ¨सह ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी