कभी भी गिर सकती है सहकारी समिति की इमारत

संवाद सूत्र, डकोर : साधन सहकारी समिति की चार दशक पुरानी इमारत जर्जर हो चुकी है। जो गि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:05 PM (IST)
कभी भी गिर सकती है सहकारी समिति की इमारत
कभी भी गिर सकती है सहकारी समिति की इमारत

संवाद सूत्र, डकोर : साधन सहकारी समिति की चार दशक पुरानी इमारत जर्जर हो चुकी है। जो गिरने की कगार पर पहुंच गयी है। तेज बारिश से छत से गिर रहा पानी बीज खाद के दो गोदामों में भर गया है।

सचिव चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया कि साधन सहकारी समिति में क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मोहाना, कहटा, जैसारी खुर्द, गुढ़ा, बंधोली के किसानों का खाता है। जो खाद बीज ले जाते हैं पर इमारत की हालात खराब है। छत से पानी गिर रहा है जिससे गोदाम में पानी भर गया है। उस पानी के निकासी का साधन न होने से इमारत के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इमारत की मरम्मत के लिए जिले से धन नहीं आता इसलिये इमारत गिरने की कगार पर है।

बाबू सुरेश ने बताया कि साधन सहकारी समिति में 4 गोदाम हैं जिसमें 4 हजार बोरी रखी जाती हैं। बोआई का समय आ गया है और गोदाम में पानी भरा होने से खाद रखने की जगह नहीं है जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी