टीम ने निर्माण कार्यो का किया भौतिक सत्यापन

संवाद सूत्र, रामपुरा : ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:05 PM (IST)
टीम ने निर्माण कार्यो का किया भौतिक सत्यापन
टीम ने निर्माण कार्यो का किया भौतिक सत्यापन

संवाद सूत्र, रामपुरा : ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के अधिकारी नावर गांव पहुंचे और कार्यों को देखा। टीम यह देख दंग रह गई कि जो भी काम कराए गए थे, उनकी हालत खस्ता हो चुकी है।

वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि के तहत नाली, खड़ंजा, पुलिया, क्रॉ¨सग आदि समेत जो भी विकास कार्य कराये गए हैं, उनकी हकीकत परखने को तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम धरातल पर हुए काम का बारीकी से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ब्लाक रामपुरा की ग्राम पंचायतों में मंगलवार की देर शाम तक जांच की कार्रवाई चलती रही। जीर्णशीर्ण हालत देख जताई नाराजगी : ग्राम पंचायत नावर में वर्ष 2017 18 में डलवाए गए खड़ंजा व नालियों का सत्यापन किया गया। जिसमें कई जगह खड़ंजा टूटे व जीर्णशीर्ण मिले। नालियों की हालत भी खस्ताहाल मिली। ग्राम पंचायत मई में भी हुई जांच : ब्लाक क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत मई में भी जांच टीम ने वर्ष 2017-18 में ग्राम निधि से कराए गए विकास कार्यों की हकीकत देखी। इस मौके पर भी टीम के अलावा काफी ग्रामीण उपस्थित रहे। सचिव संजय श्रीवास ने बताया कि टीम में जेई एमआइ राजेंद्र ¨सह यादव सहित तीन लोग शामिल हैं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान नाथूराम के अलावा काफी ग्रामीण भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी