स्वेटर पाकर चहके बच्चे, खिल गए चेहरे

जागरण संवाददाता, उरई : बुधवार को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने अपने गोद लिए गांव के परिष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 03:00 AM (IST)
स्वेटर पाकर चहके बच्चे, खिल गए चेहरे
स्वेटर पाकर चहके बच्चे, खिल गए चेहरे

जागरण संवाददाता, उरई : बुधवार को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने अपने गोद लिए गांव के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। यह गर्म कपड़े समाजसेवियों ने उपलब्ध कराए थे। उनकी इस पहल को डीएम ने समाज हित के लिए सार्थक बताया। साथ ही कहा कि नेक कार्यों के लिए लोगों को हमेशा आगे रहना चाहिए।

डीएम बुधवार को दोपहर बाद मड़ोरा पहुंचे और स्कूलों का जायजा लिया। उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय की 107 बालिकाओं को स्वेटर दिए। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 74 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। यह गर्म कपड़े परमार्थ समाजसेवी संस्था के सचिव संजय ¨सह व समाजसेविका शशि ¨सह के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। उनकी पहल को अनूठी बताते हुए डीएम ने कहा कि समाज हित के कार्यों में प्रमुखता से हिस्सा लेना चाहिए। जो लोग सक्षम हैं वह ऐसे कार्यों के लिए आगे आएं ताकि दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिल सके। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए पूरे प्रयास करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक दायित्व है। शिक्षक ही बच्चों का भाग्य विधाता होता है जिससे उसे अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शाही ने कहा कि स्कूलों में जो भी कमियां हो उनको दुरुस्त कराया जाए। अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है उनको अवगत कराया जाए। इस मौके पर शिक्षिका ममता स्वर्णकार, शशि ¨सह, कल्पना श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी