स्वाति की मायावती को खुली चुनौती, जिस सीट से चाहें चुनाव लड़ लें

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि मायावती प्रदेश में जिस सीट से चाहें चुनाव लड़ लें, मैं उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूं।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Oct 2016 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 13 Oct 2016 01:05 PM (IST)
स्वाति की मायावती को खुली चुनौती, जिस सीट से चाहें चुनाव लड़ लें

जालौन (जेएनएन)। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि मायावती प्रदेश में जिस सीट से चाहें चुनाव लड़ लें, मैं उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूं। जनता मायावती की असलियत को भली भांति जान चुकी है। वह अपनी पार्टी के नेताओं के गलत आचरण पर कोई कार्रवाई नहीं करतीं और दूसरों पर आरोप लगाती हैं।

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा की संगठनात्मक बैठक आज

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वाति ने कहा कि उनके पति के एक बयान पर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया गया। मायावती ने मेरे पति को पद से हटाने की मांग तक की और जब उनके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे व मेरी बेटी के साथ अशोभनीय व्यवहार किया तो मायावती ने क्या कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारा पूरा साथ दिया है और मायावती को इस बात का अहसास कराया कि किसी को भी गलत बात नहीं करनी चाहिए।

सपा का संग्राम- एक दूसरे को नजरअंदाज कर निकल गये अखिलेश और शिवपाल

स्वाति सिंह के पति व भाजपा से निष्कासित किए गए दयाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती तो पैसे की भूखी हैं। उनको जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। यही वजह है कि बसपा के कई बड़े नेताओं ने उनसे किनारा कर लिया। मायावती कहती कुछ हैं और करती कुछ हैं। दलित हितों की बात करना भी उनका सिर्फ दिखावा हैं।

chat bot
आपका साथी