दलदल बनी टरननगंज सड़क, पैदल चलना मुश्किल

स स कालपी नगर का मुख्य टरन नगंज राजमार्ग इस कदर दल दल मे तब्दील है कि उस पर पैदल चलना भी लोगों के लिये मुश्किल हो रहा है लेकिन फिर भी। नगर पबुधवार से गुरूवार सुबह तक हुई बारिश व पालिका की। लापरवाही से हुआ है बारिश के बाद जर्जर सडक मे जलभराव हो गया इसी जलभराव मे नगरपालिका ने मिट्टी डलवा कर उस पर रोलर चलवा दिया जिससे गड्डो मे भरे पानी मे जैसे ही मिट्टी डाली गई तो वह दल दल मे तब्दील हो गई और रोलर चलने के बाद पूरी सडक पर फैल गई विजय महाराज सुनील पटवा जीतू चौरसिया चांद खां मनोज पुरवार आदि ने बताया कि जरा सी बारिश मे ही सडक मे जलभराव हो जाता हैलेकिन लोग किन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 06:27 AM (IST)
दलदल बनी टरननगंज सड़क, पैदल चलना मुश्किल
दलदल बनी टरननगंज सड़क, पैदल चलना मुश्किल

संवाद सहयोगी, कालपी : नगर का मुख्य टरननगंज राजमार्ग इस कदर दलदल में तब्दील है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। कई शिकायतों के बाद भी नगर पालिका मरम्मत के नाम खानापूर्ति कर रही है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

नगर का लगभग डेढ़ किमी लंबा राजमार्ग आलमपुर तिराहे से फुलपावर चौराहा तक दलदल में तब्दील है। बुधवार से गुरुवार सुबह तक हुई हल्की बारिश ने कोढ़ में खाज के हालात पैदा कर दिए हैं। गड्ढों में पानी भरने से लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। जलभराव में नगरपालिका ने मिट्टी डलवाकर उस पर रोलर चलवा दिया, जिससे गड्ढों में भरे पानी में जैसे ही मिट्टी डाली गई तो वह दलदल में तब्दील हो गई। स्थानीय विजय महाराज, सुनील पटवा, जीतू चौरसिया, चांद खां, मनोज पुरवार आदि ने बताया कि जरा सी बारिश में ही सड़क से निकलना दुश्वार हो जाता है। जन्माष्टमी पर्व पर खरीदारी को निकले लोग गंदगी से गुजरे

जन्माष्टमी का पर्व होने की वजह से बाजार में लोगों की भीड़ भी खरीदारी के लिए उमड़ रही है। दलदल के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बीते डेढ़ दशक से अधिक समय बीत चुका है लेकिन सड़क के हालात नहीं सुधारे जा सके हैं। एसडीएम हाईवे निर्माण इकाई को दे चुके हैं निर्देश

एडीएम पीके सिंह ने 29 जुलाई को हाईवे प्राधिकरण की निर्माण इकाई को निर्देश दिए थे कि सड़क के गड्ढों में गिट्टी मिक्स मसाला डलवाकर सही कराया जाए, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। पालिका ने लोगों की समस्या को और बढ़ा दिया। इसी मार्ग से निकलनी है लड्डू गोपाल की यात्रा

स्थानीय सौरभ गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गुप्ता आदि ने बताया कि शनिवार को लड्डू गोपाल की यात्रा इसी मार्ग से निकाली जानी है और सड़क का यह हाल है। जल्द मिलेगी निजात

एसडीएम भैरपाल सिंह ने बताया कि सड़क को सही करवाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया जाएगा। लोगों को समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी