एसडीएम ने पूजन के बाद ग्रामीणों को सौंपी अन्ना गायें

किसान खेत की रखबाली कर घर जा रहा तभी हाईटेंशन लाइन के तार नीचे होने से झुलस गया कदौरा थाना क्षेत्र मैं गुरुवार साबिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी बड़ागांव जो खेत की रखवाली करके सुबह 500 बजे के समय घर के लिए आ रहा था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:08 AM (IST)
एसडीएम ने पूजन के बाद ग्रामीणों को सौंपी अन्ना गायें
एसडीएम ने पूजन के बाद ग्रामीणों को सौंपी अन्ना गायें

संवाद सहयोगी, जालौन : अन्ना मवेशियों के संरक्षण की दिशा में ग्रामीणों ने आगे आना शुरू कर दिया है। एसडीएम ने हीरापुर गोशाला में बंद 21 गायों का पूजन करने के बाद छह ग्रामीणों को पालन-पोषण के लिए सौंप दिया गया।

एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने अन्ना पशुओं के संरक्षण के लिए ग्रामीणों से भी आगे आने की अपील की थी। छुट्टा जानवरों को गोद लेने और सरकारी सहायता की जानकारी दी। कहा, ऐसे लोगों को 30 प्रति जानवर भूसा के लिए दिया जाएगा। इससे अन्ना जानवरों की संख्या भी कम होगी तथा आपके पास जानवर भी हो जाएंगे। एसडीएम ने गुरुवार को ग्राम हीरापुर में संचालित गोशाला की 21 गायों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ग्राम जगनेवा के आधा दर्जन ग्रामीणों को दी है। ग्रामीण रामकुमार को चार, निर्मल सिंह चार, रामाधार दो, तेज सिंह चार, जगत पाल सिंह तीन, हीरा सिंह ने चार गायों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली तथा गोशाला से पूजन कराने के बाद अपने घर ले गए। उपजिलाधिकारी ने अन्य ग्रामीणों से भी जानवरों को गोद लेने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी