हाथों में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए स्कूली बच्चे

संवाद सहयोगी, जालौन : स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 06:02 PM (IST)
हाथों में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए स्कूली बच्चे
हाथों में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए स्कूली बच्चे

संवाद सहयोगी, जालौन : स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे।

नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता एवं खण्ड शिक्षाधिकारी महेश कुमार शर्मा द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली छोटी माता मन्दिर सब्जी मण्डी, बिजली घर होते हुए तहसील परिसर पहुंची। रैली में सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। रैली के जरिए अभिभावकों से कहा गया कि शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। पांच से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में अवश्य दाखिला दिलाएं। रैली में बच्चे लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।रैली का समापन तहसील परिसर में तहसीलदार जितेंद्र पाल सिंह ने किया। इस मौके पर विधासागर मिश्रा, ब्रजेश श्रीवास्तव, नरेश निरंजन, आलोक श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल ¨सह, रामराजा निरंजन, अनिल कुमार ¨सह, राघवेंद्र ¨सह, अर¨वद निरंजन, सूर्यकांत चतुर्वेदी, राजेंद्र ¨सह, ओम नारायण दीक्षित, ब्रजेंद्र दूरवार, मोहित सेंगर, रमन द्विवेदी, मानवेंद्र पिपरैया आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी