पंपिग सेट बने सहारा, रजबहा की तलहटी में बह रहा पानी

में पानी फुलगेज से न आने पर किसानों को खेती के पल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:20 PM (IST)
पंपिग सेट बने सहारा, रजबहा की तलहटी में बह रहा पानी
पंपिग सेट बने सहारा, रजबहा की तलहटी में बह रहा पानी

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : गोहन रजबाहा में पानी फुलगेज से न आने पर किसानों को खेती के पलेवा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि नहर में तो सिर्फ तलहटी में पानी दिखाई देता जिससे किसान किसी तरह पंपिग सेट लगाकर खेतों में पलेवा करने में लगे हैं जिससे बोआई न पिछड़े।

खरीफ की फसल किसानों ने बोई थी जिसमें बाजारा, धान, तिली, उर्द, मूंग बरसात न होने से फसल सूख चुकी है और कटाई भी लगभग खत्म हो गयी है। खेत खाली होने के बाद किसानों को रबी की फसल के लिए पलेवा करना होता है लेकिन रजबहा में पानी धीमी गति से छोड़े जाने से वह टेल तक नहीं पहुंच रहा है जिससे किसान परेशान हैं। साथ ही कई गांवों में तो अभी तक पानी पहुंचा ही है नहीं है। जिस कारण किसान अधिकारियों के भी चक्कर काट चुके हैं फिर कोई लाभ नहीं हुआ है।

पंपिग सेट से करनी पड़ रही सिचाई :

क्षेत्र के गोहन रजबहा बिल्कुल तलहटी में बह रहा है जो कि किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इससे किसानों ने मजबूरी में पंपिग सेट लगाकर सिचाई करना शुरू कर दिया है। अगर रजबहा में फुलगेज से पानी छोड़ा जाता तो किसानों को परेशानी न होती।

बंधा बने अवरोधक :

जब नहरों व रजबहा में पानी छोड़ा जाता है तो जिले के पहले गांवों के किसान पानी की लूट मचा देते हैं और जल्दी खेतों में पानी भरने के चक्कर में बंधा डालकर नहरों व रजबहा का पानी रोक देते हैं जिससे आगे पानी तेज गति से नहीं पहुंच पाता है और टेल के किनारे बसे गांवों के किसान पानी की आस में बैठे रहते हैं।

इन गांवों के किसान रहते अधिक परेशान :

वैसे से रजबहा के किनारे बसे सभी गांवों के किसानों को पानी की आ रहती है लेकिन टेल के किनारे के गांवों खुदादपुरा, सुरपतिपुरा, बुढ़नपरा, बिजदुवा, रामहेतपुरा, गढि़या, धमना, गोहन, कुरसेंड़ा, रुपापुर, रंधौरा, दादनपुर, कुंडऊ सहित कई गांवों के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

किसानों का दर्द :

किसान सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि 8 बीघा खेत में बाजरा की फसल बोई थी और कट भी गई है लेकिन रजबाहा में पानी फुलगेज से न आने से सिचाई के लिए परेशान हैं। आगर पानी फुलगेज से चलने लगे तो रबी की फसल समय से बोई जा सकती है।

किसान जगदंबा शरण कहते हैं कि खरीफ की फसल कटने लगी है और जो खेत पहले से खाली पड़े थें उन खेतों की सिचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि रजबहा में पानी है लेकिन फुलगेज से पानी न आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिम्मेदार बोले :

नहरों में पानी छोड़ दिया गया है लेकिन फुलगेज से पानी टेल तक क्योंकि पहुंच रहा है इसकी जानकारी नहीं है। नहर विभाग के अधिकारियों से कहकर निरीक्षण कराया जाएगा जिससे किसानों द्वारा लगाये गये अवरोधकों को हटाया जा सके।

शालिकराम, एसडीएम

chat bot
आपका साथी