हादसे को दावत दे रही पुलिया

संवाद सूत्र, महेबा : चुर्खी-उरई मार्ग निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हो गए पर मार्ग जगह-जगह की गयी। ऐस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 05:23 PM (IST)
हादसे को दावत दे रही पुलिया
हादसे को दावत दे रही पुलिया

संवाद सूत्र, महेबा : चुर्खी-उरई मार्ग निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हो गए पर मार्ग जगह-जगह की गयी। ऐसे में ककहरा और सुहाकर मंदिर के बीच निकली मुसमरिया माइनर की पुलिया के दोनों ओर साइड बाल न बनने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

उरई-चुर्खी मार्ग का निर्माण सन 2015 में 18 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था। मार्ग निर्माण में एक वर्ष का समय लग गया लेकिन इस मार्ग के निर्माण को लेकर कई बार शिकायतें हुईं। यहां तक कि एक बार सीडीओ की गाड़ी को घेरकर ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि जगह-जगह उखड़ी सड़क पर पैच लगा दिए गए। इसी वजह से औंता के पास बीच रोड पर गड्ढा हो जाने से आवागमन बाधित रहता है। वहीं सुहाकर मंदिर व ककहरा गांव के बीच मुसमरिया माइनर की पुलिया है। जहां रोड में घुमाव भी पड़ता है फिर भी पुलिया के दोनों ओर साइड बाल नहीं बनाई गई है। मुसमरिया निवासी राजू ¨सह, चुर्खी के मदनपाल ने बताया कि इस पुलिया के पास रात में कई दुपहिया वाहन अक्सर माइनर में गिर चुके है। जिससे लोगों को चोटें आ चुकी हैं फिर भी इस पुलिया के किनारे साइडबाल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। यहां से गुजरने में ग्रामीण भयभीत रहते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से साइडबाल बनवाने की मांग की है। एसडीएम कालपी संजय कुमार ने बताया कि मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी