चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

जागरण संवाददाता उरई कम समय में धन दो गुना करने का लालच दे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:11 PM (IST)
चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी
चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

जागरण संवाददाता, उरई : कम समय में धन दो गुना करने का लालच दे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों से रुपयों का निवेश कराकर ठगी करने वाली कंपनियों के विरुद्ध शिकंजा कसने की योजना बनायी गई है। जनपद में फैले चिट फंड कंपनियों के मकड़जाल को लेकर जागरण में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक कंपनी का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिन कंपनियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हैं। उनकी विवेचना की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया दूसरे राज्यों से आने वाली कंपनियों को भवन किराये पर देने वालों से भी जबाव तलब किया जाएगा। ठगी करने वाली कंपनियों को भवन किराये पर किस आधार पर दिया गया, इसको लेकर भी उन भवन स्वामियों को नोटिस दिया जाएगा जिनके यहां कंपनी की शाखा खोली गई थी। जिले में करीब 25 कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। करीब सौ मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपित दूसरे राज्यों के होते हैं, उनके पते भी गलत लिखे होने की वजह से मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कई बार पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती है, केवल सात बड़े अधिकारियों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर पायी है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकदमों की गंभीरता से विवेचना कराकर आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी