अतिरिक्त दहेज की मांग पर पुलिस से गुहार

जालौन, संवाद सहयोगी : अतिरिक्त दहेज की मांग के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 06:46 PM (IST)
अतिरिक्त दहेज की मांग पर पुलिस से गुहार
अतिरिक्त दहेज की मांग पर पुलिस से गुहार

जालौन, संवाद सहयोगी : अतिरिक्त दहेज की मांग के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी रुबीना पत्नी नाजिर अली ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सितंबर 2016 में मोहल्ला नया खंडेराव निवासी मुन्ना मजीद के पुत्र नाजिर अली के साथ किया था। शादी के बाद से ही उसका पति नाजिर अली, ससुर मुन्ना मजीद व सास बिस्मिल्ला अतिरिक्त दहेज के रुप में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति नाराज हो गया और उसने घर पर ही उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। इसके बाद वह मांग पूरी न होने पर तलाक देने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी