जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता ने दी जान

विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत संवाद सूत्र आटा थाना क्षेत्र के मजरा भड़रा डेरा निवासी एक विवाहिता ने शुक्रवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मजरा भड़रा डेरा निवासी 26 वर्षीय राजेश की पत्नी रामरती ने शुक्रवार की देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया जब उसके परिवार वालों को पता चला तो उसे आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका का विवाह करीब 3 वर्ष पहले हुआ था उसे एक वर्ष की एक पुत्री भी है। मृतका का मायका ग्राम पथार जनपद कानपुर देहात में है। जबकि मृतका के ससुर विश्वनाथ का कहना है कि पति पत्नी के आपसी कलह के कारण उसने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी तहरीर नहीं आई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 06:28 AM (IST)
जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता ने दी जान
जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता ने दी जान

संवाद सूत्र, आटा : थाना क्षेत्र के मजरा भड़रा डेरा में शुक्रवार की रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आननफानन परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मजरा भड़रा डेरा निवासी राजेश की 26 वर्षीय पत्नी रामरती ने शुक्रवार की देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब उसके परिवार वालों को इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। परिवार वाले उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। रामरती का विवाह करीब 3 वर्ष पहले हुआ था। उसे एक वर्ष की एक पुत्री भी है। उसका मायका ग्राम पथार जनपद कानपुर देहात में है। जबकि मृतका के ससुर विश्वनाथ का कहना है कि पति पत्नी के आपसी कलह के कारण उसने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी तहरीर नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी