जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज, पहुंच रहा दूषित पानी

संवाद सहयोगी, कालपी : जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से नगर में जगह-जगह पाइप लाइनों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:58 PM (IST)
जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज, पहुंच रहा दूषित पानी
जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज, पहुंच रहा दूषित पानी

संवाद सहयोगी, कालपी : जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से नगर में जगह-जगह पाइप लाइनों में लीकेज नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सैकड़ों लीटर पेयजल नालियों व सड़क पर बह रहा है, वहीं घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे बा¨शदे परेशान हैं।

शहर के मुख्य बाजार स्थित रामजानकी मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर पाइप लाइन लीकेज है। जिस समय पानी की सप्लाई होती है उस समय पानी नालियों में बहता रहता है। जब पानी की सप्लाई बंद हो जाती है तो यह दूषित पानी वापस लीक हुए स्थानों से पाइप लाइनों के अंदर चला जाता है। इसके अलावा भी शहर में हाथ कागज उत्पादन केन्द्र आलमपुर, स्टेट बैंक के पास, गणेशगंज के समीप समेत अनेक स्थानों पर लीक हुए पाइप लाइनों से गंदा पानी निकलता रहता है। विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की नजर लीकेजों पर नहीं पड़ रही है जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस कारण हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। अगर एक घंटा पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है तो टेल पर स्थित मकानों में तो आधे घंटे तक यह दूषित व बदबूदार पानी ही सप्लाई होता रहता है।

बोले जिम्मेदार

जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव का कहना है कि लीक हुए पाइपों को जल्द ठीक करवाया जाएगा। पहले बड़े बड़े लीकेज ठीक करवाए जा रहे हैं। जल्द ही लीकेज को दुरुस्त कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी