प्रवासी म•ादूरों को आयुष्मान भारत योजना में किया शामिल

जनपद के 220 श्रमिक परिवारों का बनाया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:55 PM (IST)
प्रवासी म•ादूरों को आयुष्मान भारत योजना में किया शामिल
प्रवासी म•ादूरों को आयुष्मान भारत योजना में किया शामिल

जागरण संवाददाता, उरई : कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सरकार ने प्रवासी मजदूरों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की योजना बना ली है। जिसमें पांच लाख रुपये तक प्रवासी मजदूर फ्री में इलाज करा सकते हैं।

डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक) आशीष कुमार झॉ का कहना है कि कोरोना काल में प्रदेश में बाहर से आए श्रमिक व उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने का कार्य जनपद में शुरू कर दिया गया है। जिले के नौ ब्लॉक में 200 से भी ज्यादा लाभार्थी परिवारों की सूची प्राप्त हुई है। सूची के हिसाब से गोल्डेनकार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। परिवार के प्रत्येक सदस्यों को योजनांतर्गत उपचार की सभी सुविधाएं सरकारी व पंजीकृत अस्पतालों में दी जाएगी। इन प्रवासी श्रमिकों के गोल्डेनकार्ड जुलाई माह के अंत तक बना दिए जाएंगे।

----------------

इन ब्लॉक के इतने लोगों को किया शामिल

ब्लॉक परिवार

डकोर - 52

जालौन - 120

कदौरा - 117

कोंच - 39

कुथौंद - 03

माधोगढ़ - 94

महेवा - 23

नदीगांव - 107

रामपुरा - 31

उरई - 31

---------------

लाभार्थी को फोन कर बुलाएंगे आयुष्मान मित्र

शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन प्रवासी श्रमिकों के मोबाइल नंबर पर आयुष्मान भारत योजना के सरकारी व पंजीकृत अस्पतालों में नियुक्त आरोग्य मित्र के माध्यम से कॉल कर लाभार्थी को बुलाया जाएगा। इसके उसका कार्ड बना दिया जाएगा। लाभार्थी अपने नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी गोल्डेन कार्ड बना सकते हैं। गोल्डेनकार्ड का किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्पना बरतारिया के निर्देशानुसार

---------------

जनपद के 10 पंजीकृत शासकीय अस्पताल

1. राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन

2. •िाला चिकित्सालय, उरई

3. •िाला महिला चिकित्सालय, उरई

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जालौन

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माधोगढ़

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कदौरा

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुरा

10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नदीगांव

-----------------------------------

4 निजी अस्पताल है पंजीकृत

1. कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, उरई

2. नेत्रज्योति हॉस्पिटल, उरई

3. किलकारी मेडिकल सेन्टर, कालपी

4. नारायण नेत्रालय, कालपी

--------------------

9 जुलाई 2020 तक एक नजर में पूरी सूची

कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या: 105042

पीएमजेएवाई: 103682

एमएमजेएए: 1360

गोल्डेनकार्ड निर्गत किये गए: 83501

कुल परिवारों को दी गई गोल्डन कार्ड: 33,107

जनपद के कुल लाभार्थी मरीजों का उपचार हुआ: 4858

जिसकी कुल राशि : 4.44 करोड़

कुल क्लेम निस्तारण : 3819

जिसकी कुल राशि : 3.47 करोड़

chat bot
आपका साथी