त्योहार को लेकर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या

त्योहार को लेकर जिले से आने और जाने वाले की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:15 PM (IST)
त्योहार को लेकर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या
त्योहार को लेकर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या

जागरण संवाददाता, उरई : त्योहार को लेकर जिले से आने और जाने वाले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पहले की अपेक्षा मंगलवार को अधिक भीड़ देखने को मिली।

दिल्ली, कानपुर, इटावा, लखनऊ और जाने वाली बस में 30 से अधिक यात्री बैठे मिले। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर भी सैकड़ो की संख्या में परिसर में बैठे मिले। शहर से कुछ लोग दशहरा की छुट्टी लेकर घर आए थे, जो अब दोबारा अपने गंतव्य पर जा रहे है। यही कारण रहा की मंगलवार को अधिक भीड़ देखने को मिला। कोरोना काल धीर-धीरे लोगों के मन से दूर होता दिखाई दे रहा है। लोग अपने काम को लेकर दूसरे प्रदेशों में जाना शुरू कर दिए। जिसकी वजह से स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़ ज्यादा ही दिख रही है। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्दी ही सबकुछ स्थिति सामान्य हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी