अब गांव में गूंजेगी जागते रहो की आवाज

संवाद सहयोगी, कोंच : ग्राम सुरक्षा समितियों को पुर्नजीवित कर पुलिस सुरक्षा का वातावरण बनाने मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 09:43 PM (IST)
अब गांव में गूंजेगी जागते रहो की आवाज
अब गांव में गूंजेगी जागते रहो की आवाज

संवाद सहयोगी, कोंच : ग्राम सुरक्षा समितियों को पुर्नजीवित कर पुलिस सुरक्षा का वातावरण बनाने में लगी है। नदीगांव थाने की पुलिस ने ग्राम सलैया खुर्द में ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों के साथ बैठककर गांव का चक्कर लगाया।

बीते कई वर्षो बाद अब गांवों में जागते रहो की आवाज गूंजेगी। पुलिस हर गांव में पांच पांच ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर रही है। नदीगांव थाने में तो इन समितियों का गठन हो भी चुका है। कैलिया, कोंच में समितियां गठित की जा रही हैं। प्रत्येक गांव में गठित की गई पांच समितियों में लठ्ठय समिति, हल्ला बोल समिति, महिला एवं युवाओं से संबंधित है। प्रत्येक समिति में पांच पांच सदस्य रखे गए हैं। इस प्रकार पुलिस को अब सहयोग एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए प्रत्येक गांव में 25 लोग मिल जाएंगे। बीती रात नदीगांव थाने के थानाध्यक्ष अशोक सोनकर ग्राम सलैया खुर्द में पहुंचे और गांव को लठ्ठ समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें गांव सुरक्षा के माप दंड बताए। उनके साथ गांव तथा गांव के आसपास के क्षेत्र का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि उनके थाना अंतर्गत सभी 60 गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर दिया गया है। इन समितियों के गठन से ग्रामीण उत्साहित हैं और चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

chat bot
आपका साथी