गांव को बनाएं स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त

संवाद सूत्र, महेबा : विकासखंड के ग्राम सरसई में मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:57 PM (IST)
गांव को बनाएं स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त
गांव को बनाएं स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त

संवाद सूत्र, महेबा : विकासखंड के ग्राम सरसई में मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा आह्वान किया कि गांव को स्वच्छ और शौच मुक्त बनाएं। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव के एक रास्ते को दुरुस्त कराने के साथ नाला निर्माण की मांग उठाई है।

मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर ने बुधवार को सरसई गांव में चौपाल लगाकर वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बेवा पेंशन तथा राशन वितरण व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके अलावा शौचालय निर्माण तीव्र गति से कराने का अनुरोध किया। जिसमें कुछ ग्रामीणों ने शौचालय के लिए धनराशि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। चौपाल के बाद जब जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया तथा निवेदन किया कि गांव का रास्ता आप ठीक करा दें तथा इस नाले का निर्माण भी हो जाए तो हम ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा हो जाए। रात में क्या दिन में भी आने जाने में बड़ी परेशानी होती है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस रास्ते को दुरुस्त कराया जाएगा। मौजूद ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रजापति व ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार को निर्देश दिए कि इस रास्ते को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाए। चौपाल के समय खंड विकास अधिकारी एके ¨सह व ग्राम विकास अधिकारी रामबरन ¨सह, रितेश ¨सह, जितेंद्र ¨सह, महेंद्र ¨सह सहित गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी