हल्की बूंदाबांदी ने ही खोल दी सफाई की पोल

संवाद सहयोगी, कालपी : शुक्रवार को हुई हल्की बूंदाबांदी ने मुख्य बाजार को तालाब का रूप दे ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 11:26 PM (IST)
हल्की बूंदाबांदी ने ही खोल दी सफाई की पोल
हल्की बूंदाबांदी ने ही खोल दी सफाई की पोल

संवाद सहयोगी, कालपी : शुक्रवार को हुई हल्की बूंदाबांदी ने मुख्य बाजार को तालाब का रूप दे दिया। जर्जर सड़क के गड्ढे पानी से लबालब हो गए। वाहनों के निकलने पर गड्ढों में भरा गंदा पानी उछलकर दुकानों के अंदर जा घुसा। यह हाल तब है जब तीन साल के अंदर इस रोड की मरम्मत के नाम पर 51 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि कागज में खर्च हुई रकम के चलते सड़क का यह हाल है।

हल्की बारिश ने शहर की सड़क को कीचड़ व जलभराव में तब्दील कर दिया। लोग जब सड़क पर निकले तो उनके पांव सीधे कीचड़ पर ही पड़े। सबसे ज्यादा खराब हालत ठक्कर बापा से लेकर रामजानकी मंदिर तक रही। गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने के कारण सड़क तालाब जैसी दिखने लगी। यह सड़क बीते डेढ़ दशक से इसी हाल में दिखाई दे रही है। जबकि पिछले तीन वर्षों में लगभग 51 लाख रुपये की लागत से लोकनिर्माण विभाग ने इस सड़क का मरम्मतीकरण कराया था, जो 51 दिन भी न चल सका। इलाकाई जय खत्री, पप्पन गुप्ता, सुनील, साजिद, मुन्ना, मुकीम ने बताया कि यदि जल्द ही यह सड़क न बनी तो बारिश में इस सड़क पर नाव चलेगी। हालांकि अब यह रोड नगर पालिका के हैंडओवर हो चुका है।

chat bot
आपका साथी