व्यापारी पर मुकदमा को लेकर कोंच गल्ला मंडी भी बंद

संवाद सहयोगी, कोंच : उरई के गल्ला व्यापारी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की घटना की गूंज रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 07:45 PM (IST)
व्यापारी पर मुकदमा को लेकर कोंच गल्ला मंडी भी बंद
व्यापारी पर मुकदमा को लेकर कोंच गल्ला मंडी भी बंद

संवाद सहयोगी, कोंच : उरई के गल्ला व्यापारी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की घटना की गूंज रविवार को नगर में भी सुनाई दी। गल्ला मंडी के समस्त गल्ला व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए गल्ला मंडी परिसर में बैठक की। सर्वसम्मति से गल्ला मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की घोषणा कर दी। व्यापारियों की घोषणा के बाद अब सोमवार से मंडी बंद रहेगी।

विगत दिनों उरई के गल्ला व्यापारी उदय प्रताप ¨सह पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआइआर को व्यापारियों का उत्पीड़न बताते हुए रविवार को गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय गोयल की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने एक स्वर से एफआइआर को फर्जी बताया। व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न एक सोची समझी रणनीति है, जिसे नगर का व्यापारी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक दर्ज एफआइआर पुलिस वापस नहीं लेती है, तब तक कोई भी व्यापारी व्यापार नहीं करेगा। गल्ला मंडी भी अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी। पूर्व अध्यक्ष अजय रावत ने भी पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही की कड़ी आलोचना की। इस मौके पर समिति के मंत्री ध्रुव प्रताप, विनोद द्विवेदी, रामकुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता, जय प्रकाश मुखिया, दिनेश अग्रवाल, राहुल तिवारी, बॉबी पटेल, राम मोहन रिछारिया, हरीश तिवारी आदि गल्ला व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी