चिटफंड कंपनी में निवेश कराकर हड़पे रुपये

जासं उरई मोहल्ला पटेल नगर निवासी एक महिला ने चिटफंड कंपनी चलाने वाले दो लोगों पर उसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:26 AM (IST)
चिटफंड कंपनी में निवेश कराकर हड़पे रुपये
चिटफंड कंपनी में निवेश कराकर हड़पे रुपये

जासं, उरई : मोहल्ला पटेल नगर निवासी एक महिला ने चिटफंड कंपनी चलाने वाले दो लोगों पर उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जल्द ही पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर उससे आरोपितों ने साढ़े चार लाख रुपये जमा करा लिए। जब पैसा वापस करने की बात आई तो कंपनी बंद कर दी।

मोहल्ला पटेल नगर निवासी रीमा चौहान का कहना है कि राजेश उर्फ राजू निवासी पुरानी आलू मंडी औरैया व यूपी इलाहाबाद ग्रामीण बैंक शाखा पटेल नगर के प्रबंधक ने चिटफंड द्वारा योजना बनाकर उससे 4 लाख 80 हजार रुपये जमा कराए थे। उसे भरोसा दिया था कि पांच साल के भीतर उसके रुपये दोगुना हो जाएंगे लेकिन जब समय हुआ तो आरोपित कंपनी बंद कर चले गए। रीमा चौहान ने पहले कोतवाली में तहरीर दी थी। परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया बाद में उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने रीमा की तहरीर के आधार पर राजेश उर्फ राजू व प्रबंधक यूपी इलाहाबाद ग्रामीण बैंक पटेल नगर शाखा के विरुद्ध धोखाधड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल शिवगोपाल वर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। तथ्यों के आधार पर आगे की विवेचना कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी