किसानों ने खोला गोशाला का ताला, बंद किए अन्ना जानवर

कोंच- नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में घर के बाहर से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:08 AM (IST)
किसानों ने खोला गोशाला का ताला, बंद किए अन्ना जानवर
किसानों ने खोला गोशाला का ताला, बंद किए अन्ना जानवर

संवाद सहयोगी, जालौन : अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते अन्नदाताओं की फसल बर्बाद हो रही है। रात दिन रखवाली के बाद भी फसल बच नहीं पा रही। आजिज किसानों ने मंगलवार को बंद पड़ी अस्थाई गोशाला का ताला खोलकर अन्ना जानवर बंद कर दिए।

अन्ना जानवरों के लिए गांव में बनी अस्थायी गोशाला का ताला मंगलवार को खुल गया। किसानों ने गांव व आसपास घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर बंद कर दिया। करीब 50 जानवरों को पकड़कर गोशाला में बंद करने की खबर जैसे ही पता चली तो पशुपालक अपनी गाय लेने पहुंच गए। किसानों ने भविष्य में कभी मवेशी खुला न छोड़ने की लिखित सहमति लेने के बाद ही मवेशी सौंपे। गोशाला में 12 जानवर बंद हैं। किसान पुनीत दुबे, रामकुमार बाथम कहते हैं कि यह जानवर गांव वालों के ही हैं। अगर प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करे तो गांव में कोई अन्ना जानवर नहीं बचेगा। बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने बताया कि वह पता करके पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना देंगी।

chat bot
आपका साथी