बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने पावर हाउस घेरा

संवाद सूत्र, कदौरा : बिजली की समस्या से परेशान किसानों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। किसा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:10 PM (IST)
बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने पावर हाउस घेरा
बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने पावर हाउस घेरा

संवाद सूत्र, कदौरा : बिजली की समस्या से परेशान किसानों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने विधुत पावर हाउस का घेराव कर वहां ताला जड़ दिया। करीब दो घंटे तक ग्रामीणों व किसान बवाल किया। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझाकर कर शांत किया।

शनिवार को भेड़ी खुर्द के आधा सैकड़ा किसानों ने बवीना विधुत पावर हाउस में पहुच हंगामा किया। किसानों के रुख को देख पावर हाउस में मौजूद कर्मी इधर उधर भाग गए। जिस पर किसानों द्वारा विधुत केंद्र मे ताला डाल दिया। किसानों ने विधुत के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह किसानों को मना कर ताला खुलवाया। किसान नवनीत मिश्रा, रामु, भूपेन्द् सिह,छोटू, संजय ,कल्लू ,संजय, रोहित, विक्रम,अमित दिवेदी,श्यामू,पंकज,छोटू,बबलू,शंकर,धर्मेंद्र,राजेश,अवनीत मिश्रा ने बताया कि भेड़ी गांव में पूरी लाइन जर्जर है। जो समान आया था उसको कागजों में दर्ज कर गायब कर दिया गया है। बिजली न आने के कारण नलकूप ठप हैं, जिसकी वजह से ¨सचाई नहीं हो रही है। वोल्टेज कम आता है, लाइन मैन सुधारने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग करते हैं, जेई व एसडीओ को फोन करने पर रिसीव नही करते है जर्जर लाइन होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जेई राजेश कुमार ने बताया कि फीडर की मशीन में खराबी है, इस वजह से बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है। जल्द उसे ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी