सड़क पर अतिक्रमण, वाहन चालक परेशान

संवाद सहयोगी माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गोहन से कुठौंद जाने वाली साढ़े तीन मीटर चौड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:15 PM (IST)
सड़क पर अतिक्रमण, वाहन चालक परेशान
सड़क पर अतिक्रमण, वाहन चालक परेशान

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : तहसील क्षेत्र के ग्राम गोहन से कुठौंद जाने वाली साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क पर कस्बा ईंटों में दुकानदारों ने सड़क से मात्र तीन फुट की दूरी पर दुकानें लगा रखी हैं। इससे वहां से निकलने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है। शिकायतों के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा है।

दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही दुकानदार सड़कों के किनारे तक सामान सजा लेते हैं। इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है लेकिन ईंटों कस्बा में तो हर समय सड़क के किनारे दुकानदार अतिक्रमण किए रहते हैं। हालत यह है कि सड़क से महज तीन फुट दूरी पर ही दुकानदारों ने टीनशेड लगाकर दुकानें बना ली हैं और वहीं पर अपना व्यापार कर रहे हैं। गोहन से कुठौंद व औरैया जाने वाली सड़क की हालत यह है कि गांव में घुसते ही दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। अगर दोनों तरफ से चार पहिया वाहन आ जाए तो क्रास करने के चक्कर में कई बार दुर्घटनाएं तक हो जाती हैं। कई बार इन दुकानदार व ठेका संचालकों से सड़क किनारे से टीनशेड व सामान हटाने को कहा गया लेकिन वह मनमानी करते हुए सामान नहीं हटाते हैं।

दबंग वसूलते किराया

कई दुकानदारों के सामने टीनशेड लगाकर अन्य दुकानें लगी ली हैं जिससे सड़क किनारे की भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया है। साथ ही इन दुकानदारों से 10 से लेकर 20 हजार रुपये तक का किराया भी वसूला जाता है।

---------------------

तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने बताया कि सड़क किनारे टीनशेड लगाकर अगर किसी ने अतिक्रमण कर रखा है तो जांच कराकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी