हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

जागरण संवाददाता, उरई : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेड़ा में हाईटेंशन लाइन क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:29 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

जागरण संवाददाता, उरई : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेड़ा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। वह खेत की रखवाली के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान जमीन तक झूलते विद्युत तार की चपेट में वह आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि तार बेहद जर्जर हालत में थे। कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने तार बदलवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन मोहल्ले के लोग घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। उन लोगों ने देर शाम तक शव खेत से नहीं उठने दिया।

मोहल्ला उमरखेड़ा निवासी रामशंरकर (62) शनिवार शाम पांच बजे के आसपास खेत से रखवाली कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान जमीन तक झूलते विद्युत तार की चपेट में वह आ गया। जबरदस्त करंट लगने से उसकी मौत पर ही मौत हो गई। हादसे के मंजर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले बदहवास हालत में वहां पहुंचे। बाद में मोहल्ले के लोगों की भी वहां भीड़ जमा हो गई। हादसे के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। परंतु गुस्साये लोग हादसे को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाल शिव गोपाल ¨सह वर्मा लोगों को समझाने की कोशिश में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी