15 दिन में ही उखड़ी सड़क, खुली गुणवत्ता की पोल

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्य किस तरह विकास की सूची में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:25 PM (IST)
15 दिन में ही उखड़ी सड़क, खुली गुणवत्ता की पोल
15 दिन में ही उखड़ी सड़क, खुली गुणवत्ता की पोल

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्य किस तरह विकास की सूची में दर्ज कराए जाते हैं, इसे आईना दिखा रही है अमखेड़ा गांव की सड़क। महज 15 दिन पहले जिस मार्ग का डामरीकरण किया गया था, वह अभी से उखड़ने लगी है। वाहनों के निकलते ही सड़क की गिट्टी उखड़ जाती है और जगह-जगह होने वाले गड्ढे गुणवत्ता की पोल खोल रहे हैं। मानक विपरीत हुए कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की, जिसके बाद जांच की बात कही गई है।

तहसील के अमखेड़ा गांव में जिला पंचायत की तरफ से पांच सौ मीटर सड़क दुरुस्त कराई गई है। कमसेरा रोड से रामप्रकाश के दरवाजे तक डामरीकरण किया गया है। 15 दिन पहले बनी सड़क अभी से उखड़ने लगी है। एसडीएम मनोज कुमार सागर से ग्रामीणों ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग की रोड पर 15 दिन पहले डामरीकरण किया गया है। ठेकेदार द्वारा केवल खानापूर्ति की गई। अगर कोई गाड़ी वाला सड़क पर ब्रेक लगा देता है तो गिट्टी उखड़कर उछल जाती है और सड़क पर गड्ढा दिखाई देता है। ग्रामीण मनमोहन, सिकंदर, बबलू, राजेश, राजू सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि मानक की जांच करा ली जाए तो अनियमितता सामने आ जाएगी। सड़क निर्माण के मानक की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट में अनियमितता मिली तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -मनोज कुमार सागर, एसडीएम

chat bot
आपका साथी