उन्नाव की बेटी के परिवार को खत्म करने की हो रही साजिश

सुरेंद्र यादव बजरिया संदीप यादव हबीब खरूसा शफीर्कुरहमान कश्फी जुल्फिकार खां पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत सुरेंद्र मौखरी भानू वर्मा भानु राजपूत महेंद्र वर्मा राजीव शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 06:31 AM (IST)
उन्नाव की बेटी के परिवार को खत्म करने की हो रही साजिश
उन्नाव की बेटी के परिवार को खत्म करने की हो रही साजिश

जागरण संवाददाता, उरई : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामले, आजम खां व उनके पुत्र पर की जा रही कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। यहां कहा, उन्नाव की बेटी के परिवार को खत्म करने की साजिश की जा रही है। मामले की जांच किसी न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने धरना देकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा, उन्नाव जिले में विधायक द्वारा दुष्कर्म किया जाता है। जब शिकायत पीड़िता ने की तो उसके परिवार को खत्म करने की साजिश की जा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने कहा, प्रदेश सरकार सपा के कद्दावर नेता आजम खां पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। अब उनके पुत्र को भी नहीं बख्शा जा रहा है। प्रदीप दीक्षित ने कहा, मॉब लिचिग की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, सुरेंद्र यादव बजरिया, संदीप यादव, हबीब खरूसा, शफीर्कुरहमान कश्फी, जुल्फिकार खां, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, सुरेंद्र मौखरी, भानू वर्मा, भानु राजपूत, महेंद्र वर्मा, राजीव शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन लेने पहुंचे एडीएम

अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह प्रदर्शन स्थल पर खुद ज्ञापन लेने पहुंचे और कहा, सभी लोग शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करें। भारी संख्या में मौजूद रही पुलिस

समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में कोतवाल शिवगोपाल वर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात रहे। प्रदर्शन खत्म होने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी