चिट फंड कंपनी ने धोखाधड़ी कर निवेशकों के 39 लाख हड़पे

जागरण संवाददाता उरई जल्दी पैसा दो गुना करने के लालच मे फंसाकर चिटफंड कंपनी द्वारा 39

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:03 AM (IST)
चिट फंड कंपनी ने धोखाधड़ी कर निवेशकों के 39 लाख हड़पे
चिट फंड कंपनी ने धोखाधड़ी कर निवेशकों के 39 लाख हड़पे

जागरण संवाददाता, उरई : जल्दी पैसा दो गुना करने के लालच मे फंसाकर चिटफंड कंपनी द्वारा 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड पर कंपनी संचालित हो रहा था। एजेंटों के माध्यम से निवेशकों को पॉलिसी दी गई, परंतु जब निवेशकों की धनराशि लौटाने का समय आया तो कंपनी के कार्यालय में ताला जड़कर संचालक भाग गए। मामले को लेकर कंपनी के मैनेजर समेत छह लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

माधौगढ़ के मोहल्ला मैथलीशरण नगर निवासी प्रमोद कुमार के अनुसार वर्ष 2011 में उरई में स्टेशन रोड पर सन लाइफ इन्फ्राबुल्ड लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी खोली गई थी। बैंकिग का काम करते हुए कंपनी ने तमाम लुभावनी पॉलिसी शुरू की। पहले उसने दस हजार रुपये जमा किए जो जल्दी ही दो गुना कर कपनी ने भुगतान कर दिया। बाद में उसने अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम पॉलिसी करवा ली। विभिन्न रिश्तेदारों एवं मित्रों की करीब 39 लाख रुपये का निवेश उसने कराया, परंतु जब भुगतान का समय आया तो कंपनी के मैनेजर एवं कर्मचारी कार्यालय बंद कर भाग गए। अब निवेशक अपने वापसी के लिए परेशान हैं। पिछले साल उसने कोतवाली मे प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। बाद मे उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर रविवार को इस मामले में कंपनी के मैनेजर मनीष कुमार चौबे निवासी मुरीदपुर जनपद वाराणसी, गिरजाशंकर राय निवासी रमरायपुर जनपद वाराणसी, छेदीलाल पटेल निवासी घमरनपुर वाराणसी, अवधेश सिंह वर्मा निवासी रामपुरा, अली हसन निवासी मोहल्ला पटेल नगर एव मोहनलाल निवासी क्योलारी के विरुद्ध के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी