नहर पुल की टूटी रेलिग से हो सकते हादसे

काली माता मंदिर पीछे से निकली सिचाई विभाग की नहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:32 PM (IST)
नहर पुल की टूटी रेलिग से हो सकते हादसे
नहर पुल की टूटी रेलिग से हो सकते हादसे

संवाद सहयोगी, कोंच : काली माता मंदिर पीछे से निकली सिचाई विभाग की नहर पर बने पुल की रेलिग बीते चार वर्षों से टूटी पड़ी है जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं लेकिन विभागीय अभियंताओं ने 6 मीटर लंबी रेलिग बनवाने की जहमत नहीं उठाई है।

बेतवा नहर प्रखंड की नहर काली माता मंदिर के पीछे से निकली हुई है। इस नहर पर लोगों को गुजरने के लिए एक पुल बना हुआ है। पहले इस पुल के दोनों ओर दो फुट ऊंची और 6 मीटर से अधिक लंबी ईंटों से रेलिग बनी हुई थी ताकि पुल से गुजरने वाले वाहन नहर में न गिरें लेकिन चार वर्ष पूर्व पुल के एक साइड की रेलिग फूट कर ढह गई। उसके बाद से पुल पर रेलिग का निर्माण नहीं कराया गया जबकि कई वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन सहित नहर में गिर चुके हैं। कई बार वहां से गुजरने वाले किसानों नरेश कुशवाहा, रानू यादव, राजेश यादव ने अपनी शिकायतें भी दर्ज कराईं लेकिन पुल पर रेलिग का निर्माण नहीं हो पाया। वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हैं। उन्हें चिता है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। इस संबंध में एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि पुल पर रेलिग के निर्माण के लिए सिचाई विभाग के अभियंताओं को पत्र लिखा गया है। जल्द ही टूटी पड़ी रेलिग की मरम्मत करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी