जानवर बांधने को लेकर विवाद, युवती पर कुल्हाड़ी से प्रहार

संसू, डकोर : थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला में जानवर बांधने के विवाद में एक ही परिवार के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 10:21 PM (IST)
जानवर बांधने को लेकर विवाद, युवती पर कुल्हाड़ी से प्रहार
जानवर बांधने को लेकर विवाद, युवती पर कुल्हाड़ी से प्रहार

संसू, डकोर : थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला में जानवर बांधने के विवाद में एक ही परिवार के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने बीच-बचाव कर रही युवती के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ग्राम जैसारी कला निवासी ख्यालीराम के जानवर रास्ते में बंधे हुए थे। जिससे उनके ही परिवार के जयनारायण को परेशानी होती है। उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन सड़क पर जानवर बांधने बंद नहीं हुए। सोमवार को भी मुख्य रास्ते पर जानवर बांध दिए गए थे। इस पर जयनारायण ने ख्यालीराम से इसका उलाहना दिया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट पर आ गई। दोनों के बीच मारपीट होती देख ख्यालीराम के पुत्री कांति (22) बीच बचाव करने पहुंच गई। जिस पर जयनारायण ने गुस्से में कांति के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद ख्यालीराम उसे उठाकर इलाज के लिए गया और थाने में लिखित रूप से चार लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी। तहरीर के बाद उप निरीक्षक विनोद त्रिपाठी ने घायल युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा और तहरीर के आधार पर जयनारायण, अनिल, हरपाल व ऊषा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी