एडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र आटा ग्राम आटा में शनिवार की शाम को एडीएम ने गोशाला का जायजा लिया और गायों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 07:56 PM (IST)
एडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण
एडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, आटा : ग्राम आटा में शनिवार की शाम को एडीएम ने गोशाला का जायजा लिया और गायों की देखकर किसी भी प्रकार की उन्हें कोई भी कमी नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान की सराहना भी की।

कस्बा आटा में अकोढ़ी मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के पास एक अस्थायी गोशाला बनी हुई है। जिसमें सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने शनिवार की शाम को गोशाला का निरीक्षण किया और गायों की चारा पानी की व्यवस्था भी देखी। जिसमें 100 गायों की क्षमता है। गोशाला में एक टीन शेड के अलावा और बांस की लकड़ी के भी शेड बनाए गए और हवा को रोकने के लिए तिरपाल का भी इंतजाम किया गया है। गायों की उचित व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने प्रधान और गोशाला में तैनात कर्मचारियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि गोशाला संचालन में जो भी दिक्कते आ रही हैं वह उन्हें अवगत कराएं। इसके साथ ही गोशाला में अलाव जलवाएं। जिससे गायों को सर्दी से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी