912 लाभार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया

जागरण संवाददाता उरई जिला अस्पताल समेत 63 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान 912 ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:10 PM (IST)
912 लाभार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया
912 लाभार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया

जागरण संवाददाता, उरई : जिला अस्पताल समेत 63 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान 912 लाभार्थी सेंटर पर पहुंच कर टीकाकरण का लाभ ले सके हैं। साथ ही लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि कोविड-19 का टीका लगवाकर कोरोना को मुक्त करने हर एक व्यक्ति की सहयोग जरूरी है।

टीकाकरण में किसी को भी दिक्कत और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लोगों को भी समझने की जरूरत है कि कहीं पर भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना है, ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। एसीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश का कहना है कि कहीं पर भी जा रहे है तो शारीरिक दूरी का अवश्य रूप से पालन करना होगा। तभी एक दूसरे की सुरक्षा हो सकती है। लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन कराकर बूथ पर आना होता है। जिससे लोगों को ज्यादा देर इंतजार नहीं न करना पड़े।

------------------------------- इन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन जिले में टीकाकरण की समय सारिणी कर दी गई है उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, जिला पुरुष चिकित्सालय, पीएचसी बाबई, पीएचसी कुठौंद, सीएचसी जालौन, सीएचसी कोंच, सीएचसी कालपी, सीएचसी कदौरा, सीएचसी नदीगांव, सीएचसी रामपुरा, सीएचसी माधौगढ़ व पीएचसी समेत 63 जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा है। ------------------------

कोरोना से बचाव के लिए मास्क व शारीरिक दूरी के साथ टीकाकरण कराना भी जरूरी है। अधिक टीकाकरण हो सके। इसके लिए अभियान पर गति दिया जा रहा है। अभी सिर्फ 45 वर्ष से ज्यादा वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। शनिवार को 912 का टीकाकरण किया गया है।

डॉ. सत्य प्रकाश, एसीएमओ

chat bot
आपका साथी