दो माह में 662 क्विंटल खरीदी गई उर्द

जागरण संवाददाता, उरई : दलहन खरीद के लिए बनाए गए दो केंद्रों में अब तक कुल 662 क्विंटल उर्द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 01:48 AM (IST)
दो माह में 662 क्विंटल खरीदी गई उर्द
दो माह में 662 क्विंटल खरीदी गई उर्द

जागरण संवाददाता, उरई : दलहन खरीद के लिए बनाए गए दो केंद्रों में अब तक कुल 662 क्विंटल उर्द खरीदी जा सकी है। मूंग की खरीद निल रही है। जिले में कुल पचास किसानों ने ही अपनी उर्द बेची है।

किसानों को दलहन की उपज का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार ने हर जिले में दलहन खरीद केंद्र खोलने के निर्देश दिए थे। जिसमें एक खरीद केंद्र उरई गल्ला मंडी में और एक खरीद केंद्र कोंच मंडी में खोला गया था। उर्द का समर्थन मूल्य 5400 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया था। दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक खरीद की जानी थी। दलहन का सरकारी मूल्य अधिक होने की वजह से बिचौलिए अपना माल बेचने के लिए लग गए लेकिन उनका माल ही नहीं खरीदा गया। कोंच में एक भी दाना दलहन की खरीद नहीं हुई जबकि उरई में पचास किसानों ने 662 क्विंटल उर्द बेची है। सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि खरीद नैफेड के माध्यम से कराई गई है। रिपोर्ट आ गई है। किसानों का भुगतान आनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी