नौकरी के नाम पर 3.70 लाख की ठगी, चार पर मुकदमा

तीन लाख 70 ह•ार की लोगो से नौकरी के नाम पर ठगी । कई सपेद पोश नेताओ के नाम भी खुलासा हो सकते हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:02 AM (IST)
नौकरी के नाम पर 3.70 लाख की ठगी, चार पर मुकदमा
नौकरी के नाम पर 3.70 लाख की ठगी, चार पर मुकदमा

संवाद सूत्र, डकोर : नौकरी के नाम पर झांसा देकर बेरोजगार युवक से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडब्ल्यूडी विभाग में साक्षात्कार के लिए लखनऊ बुलाया और विश्वास में लिए रहे। तय तारीख तक नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने रकम वापसी की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानेदार का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

ग्राम जैसारी कला निवासी भगवती के पुत्र लखनलाल को जालौन कोतवाली क्षेत्र के जगनेवा निवासी राजा रुद्रमान सिंह ने सरकारी नौकरी का सब्जबाग दिखाया। राजा रुद्रमान सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी के लिए 24 मार्च को लखनऊ में साक्षात्कार देने को बुला लिया। विश्वास जमने के बाद अगले दिन 25 मार्च को राजा रुद्रमान सिंह व उनके तीन साथियों जितेंद्र, सुनील, प्रमोद ने उससे तीन लाख 70 हजार रुपये ले लिए। भगवती ने थाना पुलिस को बताया कि जब वह पैसा देने गया तो वहां कुछ और युवक भी पहुंचे थे। उक्त लोगों ने भरोसा दिया था कि आठ अगस्त तक ज्वाइनिग मिल जाएगी। वह ज्वाइनिग लेटर का इंतजार करता रहा। समय बीतने के साथ ठगे जाने का अहसास हुआ तो पैसों की मांग की। जिसके बाद वह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बीएल यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी