केमिकल से केला पकाने पर कोल्ड स्टोरेज पर छापा

संवाद सहयोगी, जालौन : गुरुवार को एसडीएम ने केमिकल से केला पकाए जाने की सूचना पर एक कोल्ड स्टोर पर छा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
केमिकल से केला पकाने पर कोल्ड स्टोरेज पर छापा
केमिकल से केला पकाने पर कोल्ड स्टोरेज पर छापा

संवाद सहयोगी, जालौन : गुरुवार को एसडीएम ने केमिकल से केला पकाए जाने की सूचना पर एक कोल्ड स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर मिली केमिकल की बोतल को परीक्षण के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षण में केमिकल से मानव जीवन में हानि पहुंचने की रिपोर्ट आती है तो कोल्ड स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम सौजन्य कुमार विकास ने सहाव नाका स्थित दाऊ के बगीचे के पास बने एक कोल्ड स्टोर में केमिकल से केला पकाने की जानकारी पर छापेमारी की। यहां पर एसडीएम को केमिकल की बोतलें मिली। केमिकल की बोतल मिलने पर उन्होंने बोतल को कब्जे में लेकर उसकी जांच के लिए खाद्य निरीक्षक को बुलाया तथा संचालक को हिदायत दी कि अगर इस केमिकल से मानव जीवन में कुछ भी हानि पहुंचती है। तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कोल्ड स्टोरेज की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी