आवेदन भरते समय करें अभिलेखों की जांच

जागरण संवाददाता, उरई : लोगों को समय से प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए गुरूवार को वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
आवेदन भरते समय करें अभिलेखों की जांच
आवेदन भरते समय करें अभिलेखों की जांच

जागरण संवाददाता, उरई : लोगों को समय से प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए गुरूवार को विकास भवन सभागार में लोकवाणी केंद्र संचालकों की बैठक हुई। जिसमें उन्हें बताया गया कि कोई भी आवेदन भरते समय अभिलेखों की जांच कर लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। इसके साथ ही अधिकारी अपना पोर्टल प्रतिदिन देखें और प्रमाण पत्र समय से जारी करें। जो समस्याएं आएं उनको निस्तारित करने का काम करें।

जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय ने बैठक में कहा कि लोगों को दूर दराज तक छोटे से काम के लिए न आना पड़े, इसके लिए लोकवाणी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर लोग आय, जाति प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही सभी पेंशन योजनाओं और शादी अनुदान के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। देखने में आता है कि छोटी सी गलती हो जाने पर आवेदक को परेशान होना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि लोकवाणी केंद्र संचालक अभिलेखों को जांच लें ताकि गलती न होने पाए। डीएम ने कहा कि अधिकारी अपना पोर्टल रोज देखें और समय से प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही की शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्ण मोहन ने कहा कि लगभग सभी योजनाएं आनलाइन संचालित हो रही हैं। आवेदन करते समय पास बुक की प्रति अस्पष्ट लोड हो जाती है। कभी खाता संख्या गलत हो जाती है तो कभी कोई प्रपत्र छूट जाता है। इसलिए आवश्यक है कि जल्दबाजी में कोई काम न करें बल्कि प्रपत्रों की जांच गहनता से कर लें। बैठक में एडीएम आरके ¨सह, सीडीओ एसपी ¨सह, ई डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी